छत्तीसगढ़। BJP के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता (Kedar Gupta) ने कांग्रेस सरकार से सवाल पूछे। आखिर क्या कारण है कि पिछले एक माह में सड़क हादसे में 74 जानें गई। अगर पूरे प्रदेश की पिछले साल के भी आंकड़ों को शामिल कर लें तो हर माह करीब 4 हजार मौतें हो रही है। न जाने कितने घर के चिराग बुझ रहे हैं। कहा, लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को परेशान करके चालान काटने वाले आरटीओ और यातायात पुलिस की दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सड़कों के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाए उसने अवैध वसूली कर छोड़ दिया जाता है। मैं मांग करता हूं, जहां भी सड़क हादसे होते हैं, उन इलाकों के आरटीओं और जिम्मेदारों पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)