रायपुर/ भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में आज बूढ़ा तालाब के समीप कांग्रेस के द्वारा केंद्र गृहमंत्री श्री अमित शाह के बारे में झूठे वीडियो प्रसारण कर (False video broadcast about Union Home Minister Shri Amit Shah)उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेता मालिककार्जुन खरगे व राहुल गांधी का पुतला दहन(Effigies of Congress leaders Malikkarjun Kharge and Rahul Gandhi burnt) किया गया।
डॉ भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है। भारत रत्न भी भाजपा सरकार ने ही उन्हें दिया है। कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान के अलावा कुछ नही किया है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में सम्मान की बात कर रहे थे। कांग्रेसियो ने उनके वीडियो को एडिट कर भ्रमक वीडियो प्रसारण कर झूठ फैलाने का काम किया है।
कांग्रेस कार्यालय घेराव करने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच सप्रे मैदान के बीच झुमझक्ति हुआ जिसके बाद वहीं पर कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया और कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे साथ अम्बेडकर जी का अपमान भाजपा नहीं सहेगी का भी नारा लगाया गया। कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी इससे भी उग्र प्रदर्शन पूरे जिले व प्रदेश में किया जाहेगा ।
इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मंत्री प्रखर मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी,अनवेस पांडेय,शंकर साहू, योगी साहू, मनीष साहू, कृष्णा देवांगन, अनिल शर्मा, सोनू यादव, अमित सिंघल,खिलेंद्र मिश्रा, रवि सोनकर,विजय लेहरवानी,विशाल शुक्ला,शांतनु सोनी, जितेंद्र साहू, भरत कुंडे, संभव शाह, विकास पांडे, कृष्णा यादव,साजन सोनू राजपूत ,सुब्रतो साहू,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: जिस जगह 76 जवान हुए थे शहीद, वहां सामुदायिक केंद्र को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार