रायपुर, छत्तीसगढ़। इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेड्डी पर वामपंथी नक्सलियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
ठाकुर ने कहा कि रेड्डी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला दिया था। अगर वह फैसला नहीं आता, तो 2020 तक नक्सलवाद खत्म हो चुका होता। उन्होंने दावा किया कि रेड्डी जैसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा नक्सलियों के साथ रहा है। विपक्ष को इस फैसले के लिए देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को सम्मान दे रही है जिसने ‘अर्बन नक्सलियों’ के पक्ष में निर्णय दिए।
आदिवासियों के घाव पर आज भी नमक छिड़क रही कांग्रेस, भूपेश जी आपत्ति दर्ज करायेंगे?
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। आप अपने दिमाग पर काफी दबाव डाल कर भी इस नाम के किसी व्यक्ति को याद नहीं कर पायेंगे,… pic.twitter.com/R15si3JJYm
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) August 23, 2025
पंकज झा ने लिखा कि कांग्रेस यह भूल गई कि माओवादी हिंसा में छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेताओं की जान गई थी। यदि सलवा जुडूम को बंद नहीं किया गया होता, तो शायद वे नेता आज जीवित होते।
उन्होंने कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल से इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराने की मांग भी की।