BJP प्रत्याशी ‘सरोज पांडेय’ को मिली चुनाव आयोग की नोटिस

By : hashtagu, Last Updated : April 28, 2024 | 3:36 pm

कोरबा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के तहत कोरबा लोकसभा क्षेत्र (Korba Lok Sabha constituency) में 7 मई के मतदान होना है। इस बीच चिरमिरी में श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का श्रीराम कथा चल रहा है। इस आयोजन के जरिये बीजेपी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है।

  • चिरमिरी कोरबा संसदीय क्षेत्र में आता है। कांग्रेस नेता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने कोरबा से बीजेपी प्रत्‍याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिला कांग्रेस कमेटी एमसीबी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और राज्‍य सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्स लगाकर किया जा रहा है।

साथ ही इनकी फोटो पलेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बीरनपुर कांड की जांच के लिए सीबीआई की इंट्री! विधायक ईश्वर साहू से पूछताछ

यह भी पढ़ें :मध्य प्रदेश में 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों से मुख्यमंत्री ने भरवाए आयुष्मान के फार्म