विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त, मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में आगे

By : hashtagu, Last Updated : December 3, 2023 | 12:12 pm

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Chhattisgarh) में आसन्न जीत की घोषणा करते हुए पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर विश्वास जताया। ताजा रुझानों के मुताबिक इन प्रमुख राज्यों में बीजेपी (BJP in major states) फिलहाल आगे चल रही है।

प्रवक्ता ने इन महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्रों में भाजपा की जीत की तस्वीर पेश करते हुए आशावाद व्यक्त किया कि “भाजपा इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी। पार्टी का ‘विजय रथ’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निकलेगा।” रविवार सुबह 10:50 बजे राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा ने राजस्थान में आधी सीट पार कर ली है, उनके उम्मीदवार 102 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है।

ईसीआई वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भाजपा 43 सीटों पर और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा 150 सीटों के साथ बड़े पैमाने पर आगे चल रही है और उसके बाद कांग्रेस 65 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है।

तेलंगाना में कांग्रेस 58, बीआरएस 33, बीजेपी 7 और सीपीआई एक सीट पर आगे चल रही है। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा, 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों, 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।