छत्तीसगढ़। आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस फिल्म को लेकर भूपेश बघेल ने आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर तंज कसा तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सवाल पूछ डाले। अब इस इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने भी भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।
कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, आदिपुरुष फिल्म में श्रीराम-श्रीहनुमान के डायलाग और वेशभूषा मर्यादा के अनुरूप नहीं हैं। इनके डॉयलाग बजरंग दल से मिलते हैं। जिस पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, हम आदिपुरुष फिल्म में जो डॉयलाग दिखाए गए हैं, वह समाज में नकारात्मकता फैला रही है। हम इसका कत्तई समर्थन नहीं करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर लिखा, श्री रामचन्द्र जी भारत के रोम-रोम मे बसे हुए हैं, युग-युगांतर से श्री राम जी की छवि पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में बसी हुई है। यही कारण है कि आज जब एक फ़िल्म श्री राम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ रही है, तब पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है।
हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ कोई भी चीज सिर्फ फिल्म ही नहीं और कहीं भी प्रदर्शित की जाएगी, तो भाजपा उसका विरोध करेगी। जहां तक फिल्म आदिपुरुष का सवाल है उसमें चीजों को गलत तरीके से दिखाने का हम विरोध करते हैं। pic.twitter.com/mxkuTfLOr1
— Kedar Nath Gupta (@KedarNathGupta) June 17, 2023
हमारे भगवान की छवि के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. pic.twitter.com/OhYjI2cWQ6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 17, 2023
मैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है.
केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा.
हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे.… pic.twitter.com/QA7yk9r7JY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 17, 2023
श्री रामचन्द्र जी भारत के रोम-रोम मे बसे हुए हैं, युग-युगांतर से श्री राम जी की छवि पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में बसी हुई है।
यही कारण है कि आज जब एक फ़िल्म श्री राम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ रही है तब पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है। pic.twitter.com/4NaegG4dG6— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 18, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश के ‘आदिपुरुष’ के बयान पर रमन बोले, हम फिल्म के विरोध में खड़े!