आदिपुरुष फिल्म के बहाने BJP-कांग्रेस में वार-पलटवार!

आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस फिल्म को लेकर भूपेश......

  • Written By:
  • Publish Date - June 18, 2023 / 06:14 PM IST

छत्तीसगढ़। आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस फिल्म को लेकर भूपेश बघेल ने आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर तंज कसा तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सवाल पूछ डाले। अब इस इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने भी भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।

कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, आदिपुरुष फिल्म में श्रीराम-श्रीहनुमान के डायलाग और वेशभूषा मर्यादा के अनुरूप नहीं हैं। इनके डॉयलाग बजरंग दल से मिलते हैं। जिस पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, हम आदिपुरुष फिल्म में जो डॉयलाग दिखाए गए हैं, वह समाज में नकारात्मकता फैला रही है। हम इसका कत्तई समर्थन नहीं करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर लिखा, श्री रामचन्द्र जी भारत के रोम-रोम मे बसे हुए हैं, युग-युगांतर से श्री राम जी की छवि पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में बसी हुई है। यही कारण है कि आज जब एक फ़िल्म श्री राम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ रही है, तब पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है।

यह भी पढ़ें : भूपेश के ‘आदिपुरुष’ के बयान पर रमन बोले, हम फिल्म के विरोध में खड़े!