दिवंगत भुवनेश्वर साहू के परिजनों को BJP ने दिए 11 लाख रुपए की सहायता!
By : madhukar dubey, Last Updated : July 18, 2023 | 9:26 pm

रायपुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज बिरनपुर में जेहादी हमले में मारे गए स्व: भुनेश्वर साहू जी (Bhuneshwar Shahu) के परिवारजन को 11 लाख रु की राशि विनम्र सहायता के रूप में दी। इस दौरान BJP के प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। कहा, जब भी जरूरत होगी तो वे उनके लिए खड़े रहेंगे।
Video Player
00:00
00:00
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : अरुण साव का ‘भूपेश’ पर वार! बोले-‘बस्तर के बच्चे तरस गए’ अच्छे स्कूल के दीदार में! टपका रहा पानी