BJP ने कांग्रेस में अंर्तकलह के गिनाए कारण! कौशिक और चंदेल बोले-विस में पेश करेंगे ‘भ्रष्टाचार’ के सबूत

बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (BJP Dharamlal Kaushik) ने कहा, सबसे पहले मैं दीपक बैज को पीसीसी के अध्यक्ष बनने की बधाई देता....

  • Written By:
  • Updated On - July 13, 2023 / 02:13 PM IST

रायपुर। बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (BJP Dharamlal Kaushik) ने कहा, सबसे पहले मैं दीपक बैज को पीसीसी के अध्यक्ष बनने की बधाई देता हूं। साथ में जिस प्रकार से मोहन मरकाम को अपमानित करके कांग्रेस (Congress) के द्वारा निकला गया है और हम लोग देख रहे थे। लगातार इस बात की आवाज भी उठा रहे थे कि सत्ता और संगठन में कुछ तो गड़बड़ है, क्योंकि जब निगम मंडल आयोग की नियुक्तियां चल रही थी तो मुख्यमंत्री नहीं चाहते थे कि उसमें कोइ हस्तक्षेप करे। लेकिन मोहन मरकाम ने कई बार हस्तक्षेप किया, जो चर्चा का विषय रहा और लगातार संवादहीनता बढ़ती गई। पिछले बार आप लोगों ने देखा होगा विधानसभा के सत्र में मोहन मरकाम को बोलने भी नहीं दिया गया। नहीं तो वे अनेक विषयों में वो अोपनिंग करते थे। लेकिन वे विधानसभा में अलग-थलग बैठे रहे।

सबसे बड़ा कारण मुझे जो लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जहां टिकट वितरण का होगा, जिसमें निश्चित रूप से प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका होती है। शायद सरकार को या संगठन और मुख्यमंत्री जी को लगा हो, यदि मोहन मरकाम रहेगा तो ये हस्तक्षेप करेगा और इससे मनचाहे व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगी। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है और जिसके कारण में मोहन मरकाम को हटाकर के उनके द्वारा जो नियुक्तियां की गई है, मुख्य रुप से कांग्रेस के अंतरकलह का मामला है, गुटबाजी का मामला है। और जिस प्रकार से अभी चाहे सरकार के अंर्तकलह की बात करें, सरकार और संगठन के बीच अंतरकलह की बात करें, वह अब उजागर हो गई है।

कहा, कांग्रेस के लोग या मोहन मरकाम बाहर अंतरकलह की बात करेंगे नहीं, क्योंकि उनकी विवशता भी है। कहा, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय हो गया है, अाज हमलोग बिल्हा विधानसभा से शुरू कर रहे है। जिस प्रकार से सरकार ने बिजली बिल के नाम पर ठगने का काम किया है। अब उनके अंदर रोष व्याप्त है। कहा, किसानों को सिर्फ कांग्रेस ठगने का काम रही है।

विधानसभा में भ्रष्टाचार सहित जनता के मुद्दों पर चर्चा करेगी बीजेपी

धरमलाल कौशिक ने कहा, कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए हैं और जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम किया गया है। उसको लेकर हमारी विधानसभा में चर्चा होगी। और उस चर्चा के दौरान हमने जो आरोप दिए हैं, उसको हम सिद्ध भी करेंगे। साथ ही यह सरकार विधानसभा से भाग जाती हैं। पलायन करती है उसके साथ में यह प्रदेश में जो भी घटनाएं घटती है। चाहे वह अपहरण की घटना हो, अनाचार की घटना हो, क्राइम जो बढ़ा हुआ है। और यहां पर जो अलग-अलग प्रकार के क्राइम हो रहे हैं। और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हो जा रहे हैं। ये तमाम मुद्दे जो प्रदेश में हैं, घोटाला ही घोटाला सहित बहुत सारे मामले हैं। इन सारी बातों को लेकर हम विधानसभा में चर्चा करेंगे।

जनता ने कांग्रेस के झांसे में आकर सरकार बना दी थी, अब इनकी नियत जा चुकी है

धरमलाल कौशिक ने कहा, भाजपा ने कहा वह किया। प्रदेश की जनता से कांग्रेस ने वादाखिलाफी किया है। कहा भाजपा ने जो कहा उसे किया , जिसके बदौलत भाजपा की 15 साल तक सरकार चली। अब इनके झांसे में आकर लोगों ने इनको वोट दिया। अब स्वत: लोग बोलने लगे हैं, वक्त है पछताव का। कहा पौने पांच साल निकल गए। कर्मचारी धरना पर बैठे हैं।

टीए को लेकर अधिकारी मंत्रालय को छोड़कर बाहर बैठते हैं, भाजपा के 15 साल में कभी ये हालत नहीं हुए थे कि टीए के लिए अधिकारियों को धरना पर बैठना पड़े। ये हालत अब कांग्रेस के शासनकाल में आ गई है, उसके साथ-साथ जो युवाओं को छलने काम किया और महिलाओं को शराबंदी के नाम पर, युवाओं को 25 सौ रुपए भत्ते के नाम पर और किसानों को जो छलने का काम किया है। तो चुनाव में ये वर्ग कांग्रेस से बदला लेंगे। नवंबर महीने का इंतजार यहां की जनता कर रही है और जैसे ही चुनाव आएगा वैसे ही जनता सत्ता से बेदखल करेगी।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस में गुटबाजी का अरोप लगाया

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी अपने चरम पर है। पीसीसी अध्यक्ष का परिवर्तन किया जाना इस बात का प्रमाण है। भूपेश बघेल को सिर्फ यस मैन चाहिए और मोहन मरकाम को यस मन के रूप में न पाकर दीपक बैज को कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : मुसलमानों को भाजपा से जोड़ने को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक आज