BJP गौठानों में पहुंची! कहा-बड़ी दुर्दशा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) आज चलबों गौठान-खोलबों पोल अभियान (Chalbo Gauthan-Kholbo Poll Campaign)  के तहत विधानसभा

  • Written By:
  • Updated On - May 20, 2023 / 08:23 PM IST

छत्तीसगढ़। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) आज चलबों गौठान-खोलबों पोल अभियान (Chalbo Gauthan-Kholbo Poll Campaign)  के तहत विधानसभा बिल्हा का दौरा किया। उन्होंने ग्राम उमरिया,गुमा, झाल,बरतोरी,अमलडीहा के गौठानों मे जाकर गौठानों का निरीक्षण किया।

कहा, ग्राम उमरिया में गौठान देखने के लिए आए। यहां एक भी ऐसा जगह नहीं है, जहां पशु हैं। जो गौठन है वहां टैक्टर से गाय को लाए थे। यहां पंप चोरी हो गई है। इससे पानी नहीं लाने में समस्या है। यहां का आंतरिक ढांचा गड़बड़ है। आरोप लगाया है यहां किसी को गोबर को पैसा नहीं मिला है। जब गांव में गोबर ही नहीं है, ऐसे में यहां जमा गोबर को ट्रैक्टर से लाया गया है। जैसा की गांव वाले बता रहे हैं। आज विभिन्न विधानसभाओं में बीजेपी नेताओं ने गौठान की जांच की।

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक की जनता ने बीजेपी के पैसे और ताकत को हराया : राहुल