छत्तीसगढ़। PSC भर्ती परीक्षा में घोटाले (Scams in PSC Recruitment Exam) को लेकर बीजेपी शुरू से ही आक्रामक है। इसके लिए बीजेपी ने आंदोलन भी छेड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनाव के माहौल में बीजेपी इसे मुद्दा बनाने में जुटी है। सोशल मीडिया पर पीएससी घोटाले (CG Psc Scam) के विडियो में युवाओं के गुस्से को दिखा रही है। ऐसे में बीजेपी ने अपने ट्विटर पर एक युवा का विडियो पोस्ट किया है। जिसमें युवा पीएससी परीक्षा में पक्षपात को लेकर भूपेश सरकार पर अपने गुस्से का इजहार करता दिख रहा है।
बीते दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था प्रदेश में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ रही है। प्रदेश का पूरा माहौल बदल गया है। लोगों में भाजपा को लेकर उम्मीद जागी है। वहीं कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। जिसका असर चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने याद दिलाया कि, भूपेश बघेल ने कहा था कि सरकार में आएंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि यहां के बेरोजगार जवानों को अपने अधिकार के लिए नग्न होकर दौड़ लगानी पड़ी। दूसरी तरफ पीएससी घोटाला करके रिश्तेदारों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं मेरिट वालों को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा। ऐसी सरकार को अब नहीं चुनना है।
लाखों योग्य पढ़ने वाले युवाओं का दिल दुखता है जब उन्हें पता चलता है कि भूपेश सरकार में सरकारी पद बिकता है।
इस कांग्रेस सरकार ने PSC में घोटाला कर युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। युवाओं का अब परीक्षा से विश्वास उठने लगा है।
"जनता कांग्रेस को माफ़ नहीं, सीधा… pic.twitter.com/aFVOrSjsQ3
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 29, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में 90 सीटों पर 1900 दावेदार! छंटनी के बाद स्क्रीनिंग ‘कमेटी’ लाएगी नामों पर मुहर