रायपुर। कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी रहीं कुमार सैलजा को उनके लोकसभा क्षेत्र में घेर लिया। जहां पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सियासी भूचाल ला दिया है। क्योंकि बीजेपी नेताओं ने कहा है कि कुमारी सेलजा ने टिकट बेची हैं। बयान के बाद नेताओं ने तख्ती लेकर जनसंपर्क भी किया। इससे कांग्रेस का स्मीकरण बिगड़ता देख 11 नेताओं को कुमारी सेलजा ने मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ की सियासत में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। इसे लेकर पूर्व मंत्री और जांजगीर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया (Congress candidate Shiv Dahriya) ने कहा कि, कांग्रेस से गए यह नेता भाजपा के लिए इलेक्शन मटेरियल है। बीजेपी नेता आलोक पांडेय (BJP leader Alok Pandey) ने पलटवार करते हुए शिव डहरिया टोटी चोर बताया है।
शिव डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता आलोक पांडेय ने उन्हें टोटी चोर बताया है। उन्होंने कहा कि शिव डहरिया ने हमको भाजपा का टूल किट और इलेक्शन मटेरियल कहा है, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप चाटुकारिता की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि, शिव डहरिया हम लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने और जेल भेजने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन पर खुद गरीबों-मजदूरों की जमीन हथियाने का आरोप है। इन्होंने मंत्री बंगले से टीवी, एसी और टोटी चोरी की है। ऐसे टोटी चोरों को शोभा नहीं देता की वो हमें सीख दें।
यह भी पढ़ें : आरटीई के तहत लॉटरी : प्रथम चरण में 16036 विद्यार्थी निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित