सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Leader of Opposition Charandas Mahant) के पीएम मोदी को लेेकर दिए गए भड़काऊ बयान को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले चरणदास महंत के बयान के खिलाफ आज सक्ती निर्वाचन कार्यालय में बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) और सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है। कलेक्टर सक्ती के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के नाम पर ज्ञापन सौंपे। इसकी प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली भी प्रेषित की गई।
चौलेश्वर चंद्रकार ने कहा-चरणदास महंत कांग्रेस की हार के चलते बौखला गई है। इनके नेता तो अपना मानसिक संतुलन तक खो बैठे हैं। कहा- ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारो। जनता इस बार कांग्रेस को धूल चटाएगी। इनके बयान से यह पता चलता है कि जनता कांग्रेस की काली करतूतों को समझ चुकी है। यही वजह भी है कि भूपेश बघेल को कार्यकर्ता उनके सामने ही उन्हें दुत्कार रहे हैं। हालत ये है कि कांग्रेसी मारे शर्म के वोट मांगने के लिए जनता के बीच में नहीं जा रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ दी गई टिप्पणी को भाजपा गंभीरता ले लेगी। इसके लिए महंत पर कानूनी कार्रवाई की जाए । क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करना देश का अपमान है। महंत की संकुचित और संक्रीर्ण मानसिकता के चलते और भूपेश के भ्रष्टाचार के कारण इस कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : महंत के PM मोदी पर ‘हेट स्पीच’ को लेकर सियासी बवाल! BJP नेताओं ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत