सक्ती। भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती (Birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar) बाराद्वार में बेहद आत्मीयता के साथ डा.चौलेश्वर चंद्राकर (Dr.Choleshwar Chandrakar) ने अपने साथियों के साथ पुष्पांजली अर्पित कर जयंती मनाया।
बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा को मनुष्य का सबसे बड़ा गुण,इंसानियत की रक्षा के लिए सार्वाधिक अचूक हथियार मानते थे। वे कहते थे, पैरो में जूते हो न हो हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए। वे ये भी कहते थे कि शिक्षा किसी समाज और देश के उत्थान के लिए जरूरी है। कहा-इस प्रकार मनुष्य जीवन के लिए शिक्षा को सरोपरी स्थान देते थे। चौलेश्वर चंद्राकर ने आज के युवाओं को बाबा साहब का अनुसरण करने हेतु आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम योगी ने कहा, देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है