BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा-डॉक्टर ‘भीमराव अंबेडकर’ ने समाज को एक ‘सूत्र’ में बांधा! धूमधाम से मनी जयंती…VIDEO

भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बाराद्वार में बेहद आत्मीयता के साथ डा.चौलेश्वर चंद्राकर ......

  • Written By:
  • Updated On - April 15, 2024 / 12:37 PM IST

सक्ती। भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती (Birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar) बाराद्वार में बेहद आत्मीयता के साथ डा.चौलेश्वर चंद्राकर (Dr.Choleshwar Chandrakar) ने अपने साथियों के साथ पुष्पांजली अर्पित कर जयंती मनाया।

  • बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा की आज के दिन भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी जन्मदिन भारी उत्साह के साथ उन्हें याद करते हुए मनाया जाता है। बाबा साहब अम्बेडकर जी सभी समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका रही है। कानून की पढ़ाई के साथ साथ अर्थशास्त्र का ज्ञान भी अर्जन किया है जीवन भर पुस्तको से लगाव रहा है छात्र जीवन में अमेरिका,लंदन, और जर्मनी में प्रतिदिन 18 से 20 घंटों तक पढ़ने वाले विद्यार्थी रहे हैं।

बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा को मनुष्य का सबसे बड़ा गुण,इंसानियत की रक्षा के लिए सार्वाधिक अचूक हथियार मानते थे। वे कहते थे, पैरो में जूते हो न हो हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए। वे ये भी कहते थे कि शिक्षा किसी समाज और देश के उत्थान के लिए जरूरी है। कहा-इस प्रकार मनुष्य जीवन के लिए शिक्षा को सरोपरी स्थान देते थे। चौलेश्वर चंद्राकर ने आज के युवाओं को बाबा साहब का अनुसरण करने हेतु आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम योगी ने कहा, देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है