BJP नेता चौलेश्वर ‘जनसभा’ में कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा-PM मोदी बनेंगे ‘तीसरी’ बार प्रधानमंत्री
By : hashtagu, Last Updated : April 19, 2024 | 10:12 pm
- इस अवसर पर बीजेपी नेता डा.चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Dr. Chauleshwar Chandrakar) ने कहा हजारों के संख्या में खचाखच भीड़ में सभा को संबोधित करते कहा की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में लूट खसोट मची हुई थी। यहां के बड़का दाऊ चालीस वर्षों से राज कर रहे है सिर्फ परिवार वाद को बढ़ावा देते आ रहे। सामान्य गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के बारे में कभी सोचते नही मैं और मेरा वाद करते आ रहे है। सिर फोड़ने वाले सुपाड़ी किलिंग करने की बात करते है देश के प्रधानमंत्री के सिर फोड़ने वाले आदमी खोजने की बात करते है। एक वह दाऊद इब्राहीम था जो अंडर वर्ल्ड था, जो यह एक दाऊ है जो सिर फोड़ने की बात करते हैं। दोनों में अंतर क्या है, अब इसे लोगो को सबक सिखाने का समय आ गया है डरने की कोई बात नहीं है।
बीजेपी नेता डा.चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने कई स्थानों पर कोल माफिया, भू माफियों , भ्रष्टाचारियों को लोकसभा की टिकट देकर मैदान में उतारा है। इसे भ्रष्ट लोगो को नजर अंदाज करने की आवश्यकता हैं। भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री झीरम नक्सली हमले की सबूत जेब में रखे तो उन्हे सार्वजनिक करते क्यों नहीं। झीरम के शहीदों पर राजनीति करना बंद करें। वरिष्ठ नेता खोने का गम मुझे हैं। मैने अपना हाथ खोया है आज भी मेरे हाथ में गोली लगी है आपरेशन कर गोली निकाला गया है हाथ में रॉड लगी हैं। कहा कि बार बार झीरम घाटी मुद्दा उठाकर हम जैसे पीड़ित परिवार को अपमान सहना पड़ता। अब ऐसा राजनीति करना बंद करें ।
- देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राम मंदिर निर्माण कार्य कराकर हिंदुओं सहित सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। विकास पुरुष के नाम पर मोदी जी को जाना जायेगा। अब समय आ गया है। श्रीमती कमलेश जांगडे जी को भारी मतों से इस क्षेत्र में विजय बनाएं। मोदी जी एवं बीजेपी के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी का दामन थामा है। आज के सभा में प्रमुख रूप से सांसद गुहा राम अजगल्ले, नारायण चंदेल, कमला पाटले, कृष्णकांत चंद्रा, चुन्नी लाल साहू, खिलावन साहू , संजय रामचंद्र, संयोगिता जूदेव, प्रशांत ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह, रवि पांडेय, अमर सुलतानिया सहित बीजेपी के संगठन मंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष गण शामिल थे।
यह भी पढ़ें : चुनावी जंग : PM ‘मोदी-जेपी नड्डा-अमित शाह’ और योगी के दौरे से ‘चढ़ेगा’ सियासी पारा! कार्यक्रम तय