BJP नेता ‘चौलेश्वर’ का जांजागीर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क! कहा-साफ होगा कांग्रेस का सूपड़ा

By : hashtagu, Last Updated : April 27, 2024 | 6:06 pm

जांजगीर चांपा। डा.चौलेश्वर चंद्राकर (Dr.Choleshwar Chandrakar) जांजागीर लोकसभा क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क कर बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े (Kamlesh jangre) के प्रचार के जुटे हैं। बीजेपी की जनकल्याण कारी नीति जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हुए बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने गांव गांव में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं।

  • इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार देश में बेहद जरूरी है। मोदी के पास विजन है 2047 का भारत आर्थिक रूप से बेहद मजबूत होगी। छत्तीसगढ़ के किसान संपन्न होंगे। भारतवासियों के हाथ में रोजगार उपलब्ध होंगे। गांव में मोदी की गारंटी योजना को आम नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा है। उद्योग के क्षेत्र में भारत प्रगति के साथ आगे बढ़ रही है और हर वर्गों को काम मिल रहा है।

Bjp Chauleshavr01

जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सोनियापाठ, रोहदा,बहमनींडीह, कबीरआश्रम में साहेब जी से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया, बरगढ़ी, सारागांव सहित अन्य गाँव में पहुचंकर , बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े जी के लिए सतत जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कमलेश जांगडे स्वच्छ छवि की महिला हैं। बेहद शांत ,और गंभीर नेता है। गांव में दो बार सरपंच रहीं है। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रहकर संगठन के कार्यों को जानती हैं। इस बार मोदी की गारंटी को जिस तरीके से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने पूरा किया है। इससे पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड लहर चल रही है। कांग्रेस का इस बार लोस चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। यहां भाजपा की लोकसभा की 11 की 11 सीटें जीतेगी।

Bjp Chauleshavr02

यह भी पढ़ें : केदार कश्यप का पलटवार : कहा-‘अल्पसंख्यकों’ को कांग्रेस ‘आदिवासियों -OBC’ का आरक्षण छीनकर देना चाह रही है!

यह भी पढ़ें :दूसरे चरण के मतदान को लेकर CM विष्णुदेव साय बोले भाजपा के पक्ष में पड़े वोट

यह भी पढ़ें :बिरनपुर हत्याकांड : CBI ने दर्ज किए 12 लोगों पर FIR! सीएम विष्णुदेव ने कहा-मिलेगा न्याय