अनूठा अंदाज : काले जादू से ‘PM मोदी’ की रक्षा और 400 पार सीट के लिए ‘भाजपाइयों’ ने किया हवन-पूजन

By : hashtagu, Last Updated : April 27, 2024 | 7:04 pm

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता इस कदर है कि लोग उन्हें मैं हूं मोदी का परिवार के नाम से खुद को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रति श्रद्धा का ऐसा भाव है उन्हें 400 पार सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और काले जादू से रक्षा के लिए भाजपाइयों ने बीजेपी नेता पुष्पेंद्र परिहार (BJP leader Pushpendra Parihar) के नेतृत्व में बूढ़ा तालब हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री रमेश ठाकुर, विजय अग्रवाल, मोहन एंटी, जय शर्मा, दिगम्बर चौधरी, मनीष कर्रभूजे, पिंकी कुरेशी, लखन देवदास, जयेश तिवारी, हानि शर्मा, गौरी सिंह, शंकर साहू सहित भारतीय जनता पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भारी मतों से विजय की कामना भी की।

Havan000111

इस दौरान वक्ताओं ने कहा, विरोधी दल कांग्रेसी इतने घबराए हुए हैं कि पीएम मोदी पर काला जादू करवा रहे हैं। इसके लिए मां काली के आर्शिवाद से सुरक्षा कवच का ऐसा घेरा बनेगा कि मोदी जी को कोई भी पीएम बनने से नहीं रोक सकता है। क्योंकि उनके साथ पूरे देश की जनता है, लेकिन उनका स्वास्थ्य किसी भी तंत्र मंत्र से कोई खराब न कर सके।

पुष्पेंद्र परिहार ने कहा कि ये सतातन धर्म की एक प्रक्रिया है कि माता रानी और श्री हनुमान जी से सुख-समृद्वि के हवन-पूजन किया गया। इसलिए इसे करने के साथ ही मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प लिया गया और साथ बृजमोहन अग्रवाल को भारी मतों से जीत दिलाने की कामना की गई।

भाजपा के सभी कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। इस हवन-पूजन से यह संदेश दिया गया कि आपका एक वोट पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर बदल देगा। ताकि हमारी पीढ़ी को आने वाले समय में एक विकसित राष्ट्र की सौगात मिल सके। इसके लिए हम सभी को एकजूट होकर प्रयासरत है। इस समय पूरे देश में मोदी के गारंटी की लहर चल रही है। इसके साथ ही यहां छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की लोकप्रियता के चलते कांग्रेसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसिलए वे पीएम मोदी के बारे में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं।

पीएम मोदी सनातन धर्म के रक्षक और प्रवर्तक के रूप में एक महान पुरुष की भूमिका निभाई है। मोदी जी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर की सौगात देशवासियों को मिली है। साथ ही कश्मीर से 370 धारा खत्म कर उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है। इस पीएम मोदी 400 पार सीटों के तीसरी बार पीएम बनेंगे। यहां छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। मतदान के दिन पहले वोट फिर कोई काम का नारा भी दिया जा रहा है। ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें :केदार कश्यप का पलटवार : कहा-‘अल्पसंख्यकों’ को कांग्रेस ‘आदिवासियों -OBC’ का आरक्षण छीनकर देना चाह रही है!

यह भी पढ़ें : BJP नेता ‘चौलेश्वर’ का जांजागीर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क! कहा-साफ होगा कांग्रेस का सूपड़ा

यह भी पढ़ें :दूसरे चरण के मतदान को लेकर CM विष्णुदेव साय बोले भाजपा के पक्ष में पड़े वोट

यह भी पढ़ें :बिरनपुर हत्याकांड : CBI ने दर्ज किए 12 लोगों पर FIR! सीएम विष्णुदेव ने कहा-मिलेगा न्याय