White हाउस की ‘अटारी’ पर चढ़े BJP नेता, जानें, वक्या
By : madhukar dubey, Last Updated : December 29, 2022 | 5:18 pm
गौरतलब है कि शहर की साफ सफाई की व्यवस्था , विकास कार्यों के ठप पड़े होने का आरोप लगाते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया कि नगर निगम में कई मामलों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की जा रही है । जिसकी वजह से आम जनता परेशान है। इसीलिए ७० वार्ड में में मौजूद परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
700 से ज्यादा परेशानियां, निगम के सामने रखे
भाजपा नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन से पहले रायपुर शहर के अलग-अलग वार्ड में नुक्कड़ सभाएं की थी । 700 तरह की परेशानियां लोगों ने भाजपा नेताओं को बताई । इन्हीं मुद्दों को लेकर यह घेराव किया जा रहा है फिलहाल नगर निगम के कमिश्नर या महापौर ने प्रदर्शनकारी नेताओं से मुलाकात नहीं की है।
पूर्व मंत्री सहित बीजेपी नेताओं ने कैंपस में दिया धरना
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री राजेश मूणत बड़ी तादाद में लोगों के साथ पहुंचे । निगम मुख्यालय के सामने बने मंच से पहले सभा को संबोधित किया गया इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर निगम मुख्यालय कैंपस में ही धरना दे दिया।