रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (Bharatiya Janata Party Mahila Morcha) की प्रदेश शालिनी राजपूत (Pradesh Shalini Rajput) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के उस बयान पर कटाक्ष किया है जिसमें मुख्यमंत्री ने घरेलू गैस की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा दो सौ रुपए की दी गई राहत पर ‘जितनी कीमतें बढ़ाईं, उतनी नहीं घटाईँ’ की बात कहकर टिप्पणी की थी। श्रीमती राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार पर उंगली उठाने पहले मुख्यमंत्री बघेल अपना घोषणा पत्र कब पढ़ेंगे और अपना गिरेबां कब झांकेंगे?
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महतारी सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। ग्रामीण परिवारों को साल में चार गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल था। अब मुख्यमंत्री बघेल बताएँ कि ग्रामीण परिवारों को क्या यह सालाना 4 गैस सिलेंडर दिए हैं? नहीं दिए हैं तो यह किसको दे दिए? कहाँ बेच दिए? महतारी सम्मान योजना के हर माह 5 सौ रुपए साढ़े चार साल से क्या सोनिया महतारी को समर्पित कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ की महतारियों को तो यह राशि मिल नहीं रही। महिलाओं का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया? पिछले चुनाव में जिन बातों पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने कांग्रेस को सत्ता में बैठाया, उन महिलाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए?
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : 1 सितंबर को BJP महिला मोर्चा करेगी CM निवास का घेराव