राजनांदगांव लोकसभा से BJP सांसद ‘संतोष पांडेय’ ने दाखिल किया नामांकन

राजनांदगांव लोकसभा से बीजेपी सांसद संतोष पांडे (BJP MP Santosh Pandey) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल (Nomination papers filed) किया।

  • Written By:
  • Updated On - April 4, 2024 / 06:09 PM IST

छत्तीसगढ़। राजनांदगांव लोकसभा से बीजेपी सांसद संतोष पांडे (BJP MP Santosh Pandey) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल (Nomination papers filed) किया। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव भी मौजूद रहे।

  • इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट जीतेगी। प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पीएम मोदी की लहर चल रही है। कांग्रेस ने पांच साल तक सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। इसका जवाब विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी देगी।

कांग्रेस छत्तीसगढ़ में माेदी की गांरटी की लहर से घबराई हुई है। इसलिए ही उनके नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काम से विदेशों में 140 करोड़ भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ाया है। मोदी की गारंटी पर जनता में एक अटूट भरोसा है। उन्होंने जो कहा सो किया। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने सिर्फ 3 महीनों में ही मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : सरोज पांडेय ने छोड़े ‘तीखे’ सियासी तीर! कहा-‘कंबल ओढ़कर घी पीना’ कोई ‘चरणदास महंत’ से सीखे…VIDEO