रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर पीएम आवास का मुद्दा (PM Housing Issue) गरमाने लगा है। BJP विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर पीएम आवास को लेकर जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है। क्योंकि बीजेपी ने पीएम आवास को लेकर विगत दिनों बड़ा आंदोलन किया था। इधर बीच बीजेपी ने ट्विटर के अलावा सार्वजनिक मंच पर पीएम आवास को लेकर आवाज उठाने लगी है। बीजेपी अपने आरोपों के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पीएम आवास को लेकर पंचायत विभाग के दिए इस्तीफे का भी जिक्र यह आरोप लगा रही है कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को बंद कर रखा है। बहरहाल, कांग्रेस का दावा है कि आर्थिक सर्वेक्षण के बाद अब पीएम आवास योजना का लाभ लोगों को दिया जाने लगा है।
बीजेपी ने अपने ट्विटर पर पीएम आवास योजना को लेकर पोस्टर पोस्ट किया है। जिस लिखा, गरीब मन पीएम आवास ला रोक के रखे हे भूपेश सरकार।
गरीब मन पीएम आवास ला रोक के रखे हे भूपेश सरकार। pic.twitter.com/440cSj3Du1
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 7, 2023
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर ‘कांग्रेसियों’ ने मनाया जश्न