नक्सलियों को शहीद कहने वाली ‘सुप्रिया श्रीनेत’ से BJP ने दागे सवाल! रंजना बोलीं, कांग्रेस को ‘शर्म’ क्यों नहीं आई
By : hashtagu, Last Updated : April 18, 2024 | 6:47 pm
नक्सलियों को शहीद कहने वाली सुप्रिया श्रीनेत से प्रेस वार्ता करवाने में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को शर्म क्यों नहीं आई:रंजना साहू
मणिपुर की बात करने वाली सुप्रिया बताए,साहू समाज के बेटे की निर्मम हत्या के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री , गृह मंत्री,विधायक ईश्वर साहू के घर क्यों नहीं गए:रंजना साह
महंगाई पर झूठ बोलने वाली सुप्रिया जान ले यूपीए के समय औसत मंहगाई 8 प्रतिशत,जबकि मोदी सरकार में केवल 5 प्रतिशत रही:रंजना साहू
छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के सवालों को अभद्र बताकर सुप्रिया ने यहां के सम्माननीय पत्रकारों का अपमान किया:रंजना साहू
रायपुर। भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश की प्रवक्ता रंजना साहू (BJP State spokesperson Ranjana Sahu) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) की छत्तीसगढ़ में हुई प्रेस वार्ता पर तीखा हमला किया है रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शर्म नहीं आई ,उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद उन्हें शहीद बताने वाली सुप्रिया श्रीनेत की छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता करवाई।
- रंजना साहू ने कहा कि यह करके कांग्रेस ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि छत्तीसगढ़ के सारे नेता सुप्रिया के साथ है व नक्सलियों को शहीद मानते हैं और कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल के कहने पर ही सुप्रिया ने यह बयान दिया था श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का भी सुप्रिया ने अपमान किया , उनके सवालों को अभद्र बताया ।छत्तीसगढ़ के पत्रकार अभद्र नहीं है हां जरूर सुप्रिया जी आपको अपने अंदर झांकने की जरूरत है आप क्या है?
कहा सुप्रिया ने छत्तीसगढ़ आकर मणिपुर की बात कर रही थी उन्हें यह बताना चाहिए था की कांग्रेस शासन में बिरनपुर में साहू समाज के भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या की गई तब कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री ,भूपेश बघेल ,गृहमंत्री उस क्षेत्र के विधायक कांग्रेस का कोई नेता ,कार्यकर्ता श्री ईश्वर साहू का दुख बांटने क्यों नहीं गया।
रंजना साहू ने यह भी सवाल पूछा की महंगाई पर लोगों को झूठ बोलने वाली सुप्रिया महंगाई के आंकड़े सामने रखती तो उन्हें खुद भी शर्म आ जाती क्योंकि देश में यूपीए सरकार के 10 वर्षों में महंगाई की औसत दर 8% रही है जबकि कोरोना की भयंकर आपदा के बावजूद मोदी सरकार में औसत महंगाई की दर केवल 5 प्रतिशत ही रही।
- रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की हितैषी मानने वाली और बताने वाली सुप्रिया ने जनता को यह बताना चाहिए था कि 10-10 साल में किसानों को एमएसपी पर कितना भुगतान सरकारों ने किया है केवल धान की एमएसपी पर खरीद से मोदी सरकार ने 12 लाख करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को किया है जबकि कांग्रेस ने केवल चार लाख करोड़ रूपया किया था।
- कांग्रेस की राज्य सरकार 5 वर्षों तक किसानों को गांधी परिवार की जयंती पर तरसा तरसा कर किस्तों में पैसा देती थी लेकिन विष्णु देव सरकार उन्हें एकमुश्त राशि दे रही है सुप्रिया को पहले तो छत्तीसगढ़ आना ही नहीं चाहिए था लेकिन अगर वह आई तो उन्हें अपने नक्सलियों को शहीद बताने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं मांगी उल्टा उन्होंने यहां के पत्रकारों के सवालों को अभद्र ठहराकर पत्रकार जगत का भी अपमान किया।
यह भी पढ़ें :चुनावी रण : कांग्रेस के 36 वादों के बहाने CM ‘विष्णुदेव’ ने कहा-5 साल सिर्फ जनता को ठगा और लूटा
यह भी पढ़ें : बिलासपुर से बीजेपी के लोस प्रत्याशी ‘तोखन साहू’ ने दाखिल किया नामांकन
यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : अनवर ढेबर और अरविंद सिंह न्यायिक रिमांड पर! किसने मांगी इच्छा मृत्यु