BJP ने जारी किया ‘मंत्री भगत’ का नया लुक!, पढ़ें, ऐसा क्यों

बीजेपी और कांग्रेस में अब विधानसभा चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर मुद्दों को लेकर हमलावार हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 15, 2023 / 10:08 PM IST

छत्तीसगढ़। बीजेपी और कांग्रेस में अब विधानसभा चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर मुद्दों को लेकर हमलावार हैं। पूर्व सांसद नंदकुमार साय (nandkumar sai) के जब तक कांग्रेस की सरकार रहेगी तब तक वे बाल नहीं कटवाएंगे। जिसे लेकर आज मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat) ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली, कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी और नहीं बनी तो मूंछ मुंडवा देंगे।

फिर क्या था, इसके बाद बीजेपी ने भी अपने ट्विटर पर मंत्री भगत के खिलाफ वार छेड़ दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर उनका एक नया लुक भी जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने ट्विटर पर लिखा, श्री अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक। हमें तो आपसे इतना ही कहना है @amarjeetcg जी कि आप इस लुक में”क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो”।

कुछ तरह की हुई बयानबाजी

बीजेपी नेता नंदकुमार साय ने ये दृढ़ प्रतिज्ञा ली है कि जब तक प्रदेश से कांग्रेस सरकार नहीं हटती, वे बाल नहीं कटवाएंगे। साय को भरे मंच पर बुलाकर पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने यह ऐलान किया था। इसी बयान पर निशाना साधते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने भी ये ऐलान कर दिया है कि अगर इस बार उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है, तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे। अमरजत भगत ने कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बहुत काम किया है, इसलिए कांग्रेस को जीत जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें: साय ‘बाल नहीं कटवाएंगे’ तो मंत्री भगत ‘मूंछे मुंडवा’ लेंगे!, पढ़ें, क्यों ली ‘प्रतिज्ञा’, देखें, VIDEO