रायपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस बीच बीजेपी (BJP) ने राहुल से मांग की है कि प्रदेश के कांग्रेसी राज्यसभा सांसदों के दर्शन करवा दें, वो लापता हो गए हैं। भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन और राजीव शुक्ला को लापता (Rajeev Shukla missing) बताया है।
शनिवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा नेता अमित चिमनानी और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा का दौर खत्म हो गया। ये हम नहीं कांग्रेस नेताओं के बयान बता रहे हैं।
‘छग में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं’
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत ने कह दिया कि कांग्रेस का फिलहाल कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। अगर सत्ता आई तो दिल्ली में मुख्यमंत्री तय होगा यानी अब कांग्रेस ने बिल्कुल साफ कर दिया कि उन्हें भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं है।
राहुल गांधी सांसदों को छत्तीसगढ़ टूर पर ले आते
संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा भेजे गए सांसद कहां लापता है। राहुल गांधी उन्हें छत्तीसगढ़ टूर पर ही ले आते, कम से कम जनता अपने राज्यसभा सांसदों के चेहरे तो देख लेती। भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारा है।
बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजना प्रदेश का अपमान
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों को राज्यसभा भेजना पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान है। जनता अपना हक मारने वालों को सबक सिखाने जा रही है। राहुल गांधी बताए उनके ये छत्तीसगढ़ के सांसद कहां लापता है। पोस्टर में लिखा है कि राहुल गांधी जी अब तो दर्शन करवा दीजिए छत्तीसगढ़ के इन परदेसिया राज्यसभा सांसदों का।
यह भी पढ़ें : मनसुख का बड़ा आरोप! कांग्रेस के दबाब में BJP के चुनाव ‘प्रचार’ में प्रशासन बाधक