रायपुर। कल रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने कहा, मेरे अनुभव में कभी केंद्र सरकार (Central government) ने भेदभाव नहीं किया। उनके इस बयान को लेकर अब बीजेपी भूपेश बघेल को निशाना बना रही है।
क्योंकि बीजेपी का आरोप है कि बार-बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र पर सौतेले व्यवहार का अारोप लगाते रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपने ट्विटर पर एक बार फिर लिखा, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र ने हमेशा राज्य सरकार की मांग पूरी की। केंद्र सरकार से कभी भेदभाव महसूस नहीं हुआ। ये छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री
@TS_SinghDeo ने सार्वजनिक मंच से कहा है। अब बताओ @bhupeshbaghelजी, केंद्र सरकार के लिए अपने द्वारा किए गए दुष्प्रचार के लिए छत्तीसगढ़वासियों से माफ़ी कब मांगोगे?
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र ने हमेशा राज्य सरकार की मांग पूरी की। केंद्र सरकार से कभी भेदभाव महसूस नहीं हुआ।
ये छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री @TS_SinghDeo ने सार्वजनिक मंच से कहा है।
अब बताओ @bhupeshbaghel जी, केंद्र सरकार के लिए अपने द्वारा किए गए दुष्प्रचार के लिए… pic.twitter.com/iW7zRqIVSn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 15, 2023
यह भी पढ़ें : परिवर्तन यात्रा में पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा! जनसभा का…LIVE