BJP बोली, ‘आरक्षण’ पर भूपेश की ‘बहानेबाजी’!, poster वार

आरक्षण (Reservation) को लेकर अब कांग्रेस-बीजेपी (Congress- BJP)में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - April 23, 2023 / 05:20 PM IST

छत्तीसगढ़। आरक्षण (Reservation) को लेकर अब कांग्रेस-बीजेपी (Congress- BJP)में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां कांग्रेस का कहना है कि आरक्षण पर बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी के इशारे पर ही राजभवन में विधानसभा में पारित आरक्षण बिल को रोका गया है। वैसे अब मामला कोर्ट में लंबित हो गया है। ऐसे में तमाम भर्तियां रूकी हैं। भूपेश ने कहा था, आरक्षण बिल बीजेपी की साजिश है। इसे रोकने के लिए संवैधानिक पद राज्यपाल का इस्तेमाल कर रही है।

इधर, बीजेपी ने कहा, नौवीं अनुसूची की आड़ में भूपेश सरकार आरक्षण रोक रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने से राेक रही है। ऐसे में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने भी बयान दिया है कि नौवीं अनुसूची की आड़ में छत्तीसगढ़ सरकार आरक्षण को रोक रही है। इनके इस बयान का पोस्टर बीजेपी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। लिखा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आरक्षण के नाम पर जनता से सिर्फ ठगी करने का काम किया है। नौवीं अनुसूची की आड़ में ये भ्रष्ट सरकार केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचने से रोक रही है।