BJP बोली, कांग्रेस की ‘गुंडागर्दी’ नहीं चलेगी!, SP कार्यालय तक निकाला मार्च, देखें VIDEO

बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए मारपीट और पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च (foot march) निकाला।

  • Written By:
  • Updated On - March 25, 2023 / 09:43 PM IST

छत्तीसगढ़। बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए मारपीट और पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च (foot march) निकाला। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी। पैदल मार्च एसपी कार्यालय तक निकाला। इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal), सुनील सोनी, राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

BJP नेताओं ने कहा, कांग्रेस की गुंडगर्दी नहीं चलेगी। कांग्रेस के राज में कानून का राज खत्म हो गया है। कहा, राहुल गांधी की सदस्यता संवैधानिक नियमों के तहत हुई है। जबकि ये कोर्ट का फैसला है। ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को टारगेट कर रही है। यह लोकतांित्रक व्यवस्था के लिए घातक है। कांग्रेस बार-बार कहती है हम लोग राहुल गांधी से डरे हैं, आखिर क्यों डरेंगे, जहां भी वे गए वहां, कांग्रेस का सफाया हो जाता है। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं, इसका हम पूरा विरोध करेंगे।