छत्तीसगढ़। BJP ने प्रदेशभर में सड़क निर्माण के कार्यों पर घटिया काम होने का आरोप लगाया है। कहना है कि भूपेश सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण (Road Construction) के नाम पर लीपापोती का काम किया है। आरोप है कि सड़कों के निर्माण के नाम सिर्फ जगह-जगह पैच वर्क कराने के बाद छोड़ दिया गया है। भाजपा कार्याकाल के बाद एक भी ढंग से सड़क निर्माण भूपेश सरकार नहीं कर पाई है। इसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इस सरकार ने पैचवर्क के नाम पर पहले करोड़ों का भष्टाचार किया फिर सड़कों को बदहाली में छोड़ दिया। जनता इस सरकार की कुनीति से परेशान, अब बदलाव की मांग कर रही है। इधर, बीच बीजेपी ने अब भूपेश सरकार के कामों को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। ऐसे में अपने ट्विटर एकाउंट पर भी भूपेश सरकार की तमाम याेजनाओं को सवालाें के कटघरे में खड़े कर रही है। जबकि भूपेश सरकार का दावा है कि बीते कार्यकाल में प्रदेश की सड़क व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाया गया है।
भूपेश सरकार ने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में सड़क निर्माण के नाम पर लीपापोती करने का काम किया है।
इस सरकार ने पैचवर्क के नाम पर पहले करोड़ों का भष्टाचार किया फिर सड़को को बदहाली में छोड़ दिया।
जनता इस सरकार की कुनीति से परेशान अब बदलाव की मांग कर रही है।#लबरा_के_डबरा pic.twitter.com/3KUdNI4Pxk
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 19, 2023