BJP बोली, भूपेश राज में ‘सरकारी’ जमीनों की लूट!

BJP ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, भूपेश सरकार के साढ़े चार साल के शासनकाल में सरकारी जमीनों के बंदरबांट करने का खेल चल रहा है।

  • Written By:
  • Updated On - April 15, 2023 / 08:44 PM IST

छत्तीसगढ़। BJP ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, भूपेश सरकार के साढ़े चार साल के शासनकाल में सरकारी जमीनों के बंदरबांट करने का खेल चल रहा है। इस गिरोह में कांग्रेस नेताओं (congress leaders) का एक गिरोह पूरे सिस्टम के साथ इसको अंजाम देने में जुटा है। कहा, जिन सरकारी जमीनों पर जनता का हक होना चाहिए, उसे अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर लूटा जा रहा है। आम आदमी के लिए सबकुछ नियम है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के लिए कुछ भी नियम नहीं है।

बीजेपी ने एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट को आधार बनाकर अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसको लेकर भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन सवाल फिर वही, क्या जांच हो पाएगी। क्योंकि सरकार भी तो इनकी ही है। बीजेपी का कहना है कि सरकारी जमीनों को बड़े ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। वहीं बीजेपी का दावा है कि अगर सत्ता में आई तो इन दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।