रायपुर। BJP के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू (Spokesperson Amit Sahu) ने बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रथम बार के युवा मतदाताओं से संवाद करने के बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के मन की पीड़ा और आक्रोश को महसूस करें। साहू ने कहा कि अपने पांच साल के शासनकाल में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ छल-कपट करके जिस तरह उनकी प्रतिभा और आत्म सम्मान को चोट पहुंचाई है, उसकी बड़ी कीमत चुकाने के लिए कांग्रेस और भूपेश सरकार को तैयार रहना चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि प्रदेशभर में भ्रष्टाचार और घोटालों की कलंक कथा लिख चुकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य को भी अपने भ्रष्ट आचरण के चलते तबाह करने का काम किया है। लोक सेवा आयोग और व्यावसायिक परीक्षा मंडल में जिस तरह चहेते अफसरों व नेताओं को उपकृत करने के लिए पैसों का खेल खेला गया, उसने युवाओं के सपनों के पंख ही काट डाले, उनके हौसलों, प्रतिभा, परिश्रम व पुरुषार्थ को लहूलुहान करके हताशा के गर्त में धकेल दिया। श्री साहू ने कहा कि बेरोजगारी की दर 0.65 प्रतिशत बताकर झूठे आँकड़े पेश करके अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बनने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोजगार के नाम पर प्रतिभासंपन्न युवाओं को शराब की कोचियागिरी करते हुए डिलीवरी ब्वॉय बनाकर उनके साथ घिनौना मजाक किया। श्री साहू ने कहा कि 50 लिपिक पदों के लिए 80 हजार और भृत्य के 91 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन जमा होना रोजगार के नाम पर प्रदेश सरकार के तमाम दावों की पोल खोल रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता का वादा भी इस सरकार ने पूरा नहीं किया। बेरोजगारी भत्ता के लिए प्रदेश सरकार ने जटिल मापदंड तय करके इस पूरी योजना को उलझाकर रख दिया। 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए भत्ता देने का वादा भी आधे-अधूरे मन से चुनाव में अपनी हार तयशुदा देखते हुए पूरा करने का प्रपंच रचा और बेरोजगारी भत्ता के लिए महज 250 करोड़ रुपए का प्रावधान करके बेरोजगार युवाओं के हक का 15 हजार करोड़ रुपए यह सरकार डकार कर बैठी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार ने कोई नई पहल नहीं की। केंद्र सरकार द्वारा घोषित मेडिकल कॉलेजों की आधारभूत संरचना खड़ी करने में प्रदेश सरकार की अड़ंगेबाजी से पूरा प्रदेश, खासकर युवा पीढ़ी भली-भांति वाकिफ है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इन्डेक्स में प्रदेश की 34वीं रैंक आना भूपेश सरकार के निकम्मेपन की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त है। श्री साहू ने कहा कि भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के मामलों में कार्रवाई तक नहीं करके भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी के युवा बेटों को पूर्ण नग्न होकर प्रदर्शन करने के लिए विवश किया और देशभर में छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि तमाम छल-प्रपंच, नाकामियों और वादाखिलाफी के बाद अब मुख्यमंत्री बघेल पहली बार के युवा मतदाताओं को नए सिरे से भ्रमित करने के प्रयास में लगे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री कभी सफल नहीं होंगे। ये युवा प्रदेश सरकार की दोगले राजनीतिक चरित्र के साक्षी हैं और किसी भी तरह के झाँसे में नहीं आने वाले हैं, मुख्यमंत्री बघेल यह बात अच्छी तरह गाँठ बांधकर रख लें।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : BJP पर सुशील ने की ‘सियासी’ बाणों की बौछार! कहा-‘इनको प्रत्याशी’ तक नहीं मिले रहे!..VIDEO