रायपुर। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा (BJP Sandeep Sharma) ने मंडी शुल्क बढ़ाए जाने पर भूपेश सरकार पर निशाना साध है। उन्होंने कहा भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है मंडी शुल्क में बढ़ोतरी (Increase in market fee) करके किसानों के साथ कुठाराघात किया गया है। बढ़े हुए शुल्क 5.2% लागू करने के कारण किसानों के धान मंडी में लगभग ₹200 नीचे बिकने लगे हैं।
यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है किसानों की ओर से हम चेतावनी देते हैं यह बढ़ा मंडी शुल्क हुआ तत्काल वापस लिया जाए या सत्ता छोड़ दी जाए। इस सावन के महीने में किसानों से सोचा था कि कुछ धान बेचकर अच्छा पैसा कमा लेंगे। लेकिन सरकार ने मंडी शुल्क बढ़ाकर परेशानी खड़ी कर दी है। कहा-सरकार मंडी शुल्क वापस ले नहीं तो किसान सरकार की ईंट से ईंट बजाने में देर नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े : अरुण साव का ‘दीपक बैज’ पर तंज! कहा-अब वो 18 घंटे ‘छत्तीसगढ़’ की जनता को लूटेंगे