BJP ने ‘दूसरे चरण’ के स्टार प्रचारों की सूची ‘चुनाव आयोग’ को भेजी
By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2023 | 8:47 pm
छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की स्टार प्रचारकों (Star campaigners) की सूची जारी कर दी है। इसकी सूचना भी BJP ने निर्वाचन आयोग को भेज दी है। स्टार प्रचार सत्ता पक्ष की पार्टी को घेरने का काम और अपने प्रत्याशियों को जीताने की अपील करेंगे। इसकी सूचना एक्स पर बीजेपी ने देते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग में संलग्न की गयी।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, आदिवासियों को ‘लंगोट’ में रखने का षड़यंत्र तो ‘भाजपा’ ने कर रखा था!







