चुनावी जंग : भूपेश की दहाड़! कहा-‘न डरन, न झुकन’!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2023 | 9:00 pm
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) के ईडी को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। जिसे लेकर बीजेपी ने भूपेश बघेल को घेरने में जुटी है। इस सब के बीच भूपेश ने अपने एक्स पर विडियो पोस्ट किया। इसमें वे बीजेपी और ईडी के मुद्दे (ED issues) पर दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कहा-ईडी से हम कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है।
न डरन, न झुकन. pic.twitter.com/NjfSLcxFQd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 27, 2023
यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, आदिवासियों को ‘लंगोट’ में रखने का षड़यंत्र तो ‘भाजपा’ ने कर रखा था!
यह भी पढ़ें : चुनावी वाकयुद्ध : सुशील बोले, रमन सिंह ईडी के ‘प्रवक्ता’ हैं और ‘ED रमन सिंह’ की संरक्षक!
यह भी पढ़ें : CG-चुनाव प्रचार का ‘अनूठा’ अंदाज! कांग्रेस ने ‘उतारे’ जादूगर…VIDEO




