बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा-ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी है, अगर कुछ नहीं किया तो डर नहीं होना चाहिए
By : madhukar dubey, Last Updated : March 10, 2025 | 7:09 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमार (ED raids)कार्रवाई से सियायत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप(Accusations and counter-accusations between the ruling and opposition parties) शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है, तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे सोर्स के आधार पर कार्रवाई होना बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सीएम बघेल के घर ईडी के छापे की कार्रवाई पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ. सोर्स के आधार पर कार्रवाई करती है. किसी किस्म का दोष पाया जाएगा तो निश्चित दोषी करार होंगे. कुछ नहीं किया हो तो डर नहीं होना चाहिए, स्वतंत्र जांच एजेंसी है, जहां गड़बड़ी होती है वहां जांच करती है।
14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दी दबिश
बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर की टीम ने आज तड़के छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चुनाव में बगावत कर चुनाव लडऩे पर भाजपा ने नूतन सिंह को पार्टी से निकाला