‘BJP’ का सफाईकर्मियों की ‘हड़ताल’ को समर्थन

By : madhukar dubey, Last Updated : April 7, 2023 | 1:13 pm

छत्तीसगढ़। प्रदेश में सफाईकर्मियों (sweepers in the state) ने हड़ताल कर रखी है। इससे करीब 48 हजार स्कूल प्रभावित हो गए हैं। सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर भूपेश सरकार को इस्तीफा सौंपने का निर्णय लिया है। ऐसे में बीजेपी ने सफाईकर्मियों को समर्थन करने का निर्णय किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, मानदेय नहीं बढ़ाना भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) की नाकामी है। कहा कि भूपेश बघेल जी अपने वादों को भूल गए। बीजेपी मांग करती है कि इनकी मांग को आगे बढ़ाया जाए।

सफाई कर्मचारी संघ अब क्या करेगा

14 अप्रैल को दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र में संविधान दिवस के कार्यक्रम में सभी मंत्री, विधायक, कांग्रेस के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा l

1 मई मजदूर दिवस के दिन कलेक्टर दर पर श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l

जून माह से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 60 से 65 विधायकों का सहमति समर्थन पत्र को लेकर पदयात्रा करते हुए रायपुर चलो अभियान चलाया जाएगा। मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश के सभी 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।