शंकराचार्य बोले, हिंदू राष्ट्र नहीं, हम ‘रामराज्य’ की मांग करते हैं!
By : madhukar dubey, Last Updated : April 7, 2023 | 1:32 pm
शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है। NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए, तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)