चयन सूची को लेकर BJP ने CGPSC दफ्तर घेरा
By : madhukar dubey, Last Updated : May 19, 2023 | 5:22 pm
रायपुर। CGPSC के चयन सूची को लेकर भाजयुमो ने आज लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव किया है। बीजेपी का आरोप है पीएससी मेरिट सूची को जारी करने में पक्षपात किया गया है। मेरिट सूची में नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदार के होने से सशंकित हैं। बीजेपी का कहना है की ऐसे संयोग की जांच होनी चाहिए। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने भी CGPSC पर साढ़े 4 साल में लगे कई आरोपों का उदहारण भी दिया है। युवा मोर्चा ने भी धांधली को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।
BJP का कहना है कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा की चयन सूची घोषित होने के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं में आशंका, संदेह और हताशा का माहौल है। पूरा छत्तीसगढ़ देख रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं के बीच किस तरह की चर्चाएं चल रही हैं। चयनित टॉप रैंकों में छात्रों में अधिकतर नेताओं एवं अधिकारियों के रिश्तेदार हैं,यह अनेक आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
ओपी चौधरी ने कहा यह केवल एक परीक्षा की बात नहीं,पिछले साढे 4 साल में तरह-तरह के सवाल पीएससी एग्जाम को लेकर उठे हैं ।पीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में एक युवा ने लिखित में आरोप लगाया था कि उसके पीछे वाला छात्र अब्सेंट था, लेकिन उसे इंटरव्यू के लिए बुला लिया गया था।इस मामले में पीएसी ने स्वयं को ही स्वयं क्लीन चिट दे दिया था,जैसे चोरी का आरोपी ही पुलिस बन गया।
गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, मेरिट सूची को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जानी चाहिए। इसमें पात्रों को जगह दी जाए। अगर राज्य सरकार जांच नहीं कराएगी तो हम लोग केंद्र सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग भी करेंगे। हमलोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़ें : BJP के गौठान जाने पर ‘भूपेश’ ने मारे व्यंग! बोले-इनके अंदरखाने भी कबड्डी




