‘कोरवा पहाड़ी’ दंपति की ‘आत्महत्या’ जांच के लिए BJP की टीम गठित

जशपुर जिले में कोरवा पहाड़ी दंपति (korva pahari couple) की आत्महत्या की जांच के लिए बीजेपी ने 6 सदस्यीय टीम गठित की है।

  • Written By:
  • Updated On - April 3, 2023 / 05:57 PM IST

रायपुर। जशपुर जिले में कोरवा पहाड़ी दंपति (korva pahari couple) की आत्महत्या की जांच के लिए बीजेपी ने 6 सदस्यीय टीम गठित की है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (State President Arun Saw) ने 6 लोगों को जांच के लिए नामित किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद राम विचार नेताम, भाजपा सदस्य कृष्ण कुमार राय, संभागीय प्रभारी सरगुजा संजय श्रीवास्तव, जशपुर जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर राममुनि भगत शामिल हैं।

बता दें, यह बगीचा थाना अंतर्गत सुदूर गांव सामरबहार के डुमरपारा की घटना है, उक्त पहाड़ी कोरवा दंपति ने आत्महत्या कर लिया है। बीजेपी ने कहा, प्रदेश सरकार में रोजगार नहीं होने के कारण 15 किलोमीटर दूर महुआ बिनने जाते थे, उन्होंने जंगल में ही अपना स्थाई निवास बना रखा था, दुर्दशा यह है कि भारत सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता है वह भी इन पहाड़ी कोरवा आदिवासी भाइयों को नहीं मिल पाता। प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसे भी भ्रष्टाचार के खेल में डकार जाती है।