रायपुर। छत्तीसगढ़ से भाजपा के दिग्गजों नेताओं (Veteran leaders of BJP) की फौज आज हरियाणा के सियासी रण में पहुंच चुकी है। अब वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र (Sirsa Lok Sabha constituency) में चुनाव प्रचार में करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे, साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए एेतिहासिक कामों की जानकारी देने का काम करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने कैसे चंद महीनों में मोदी के गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया है। उसे भी जनता के बीच बताएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे। लोगों को देश को विकसित बानने के लिए वोट देने की अपील भी लोगाें से करेंगे।
बता दें कि आज बीजेपी के नेता गण हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पहुंचे। बीजेपी के नेता पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ,ओबीसी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर, अजय बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग , शंकर लाल साहू, बिलासपुर के पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव, श्रीमती अनिता रावटे, ओबीसी मोर्चा के नेता श्रीमती तुलसी साहू, सुरेश यादव, ईशांत वैष्णव सहित दर्जन भर नेता सिरसा पहुँचकर चुनावी मैदान में डटकर आम जनों से भेंट मुलाक़ात कर ज़ोर शोर से लगे हैं।
यह पढ़ें : ओडिशा के ‘चुनावी युद्ध’ में लता उसेंडी-मूणत-शिवरतन गरजे! कहा-महिलाओं को ‘पटनायक’ सरकार ने छला