रायपुर। रायपुर में आयोजित भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति (BJP’s Greater State Working Committee) में राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव ने देश को भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं की सामर्थ्य का परिचय कराया है। कमर कसकर मैदान में कार्यकर्ता उतार जाए तो कोई ताकत भाजपा को नहीं हरा सकती। छत्तीसगढ़ वासियो की ताकत प्रदेश को अव्वल बनाएगी।
प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की धाक कायम की है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देशवासियों को मिल रहा । अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही देश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी के वादे तेजी से पूरा करके देश में एक मिसाल पेश की
यह भी पढ़ें : राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए बोले शिवरतन शर्मा, मोदी सरकार में 25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर जाना ऐतिहासिक
यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में ‘केंद्रीय मंत्री खट्टर’ का राहुल गांधी के हिंदू हिंसक होते है बयान पर तीखा वार