छत्तीसगढ़। पीएम आवास (PM Awas) घेराव के लिए जा रहे BJP विधायकों को रोकने के मुद्दे के बाद पीएम आवास को लेकर स्थगन लाया गया। कहा, प्रदेश में 16 लाख पीएम आवास नहीं बने। हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं मिलने से लोगो को दिक्कतें हो रही है। स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की है।
विधायक शिवरतन शर्मा, आज लाखों वंचित हितग्राही पीएम आवास की मांग पर राजधानी के सड़क पर उतरे हैं। बीजेपी विधायकों ने सवाल तो दागे लेकिन इस कोई चर्चा नहीं। बस, ये कहा, गया कि घेराव में जा रहे विधायकों को नहीं रोका जा रहा है।
विधायक धरमलाल कौशिक, 2015 में योजना की शुरुआत हुई, पर इस सरकार में यह योजना अधर में है।
विधायक अजय चंद्राकर, सदन में आवास पर सही बात नहीं हो रही है।
विधायक रजनीश सिंह, जो पात्र हितग्राही थे वो आज दर दर भटक रहे हैं।
विधायक रंजना साहू, 2022 तक आवास बन जाना था, पर नहीं बने, परेशान जनता आज विधानसभा घेरने आई है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, ये क्रांतिकारी योजना है, देश के हर प्रदेश में गरीबों के लिए मकान बन रहा, कांग्रेस के सरकार में आवास का काम ठप है।
मंत्री अमरजीत भगत, गरीबों से प्रेम था तो केंद्र से मिलने वाली राशि क्यों घटा दी गई।