BJP का अरोप, कहा- जो युवा ‘मुख्यमंत्री’ से सवाल पूछते हैं, उन्हें सवाल पहले ही दिए जाते हैं!

By : madhukar dubey, Last Updated : August 6, 2023 | 6:59 pm

रायपुर। आज BJP ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर बड़ा अरोप लगया है। सांसद संतोष पाण्डेय (MP Santosh Pandey) और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम भेंट मुलाकात को सेट मुलाकात बताया दावा किया कि इस कार्यक्रम में जो युवा मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हैं उन्हें सवाल पहले ही दिए जाते हैं, अलग-अलग कॉलेजों को भीड़ जुटाने की व्यवस्था करने का जिम्मा दिया जाता है । इसके बाद कार्यक्रम में युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

भाजपा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें एक लड़की मुख्यमंत्री से मुलाकात ना करने दिए जाने की शिकायत कर रही है । पुलिस पर आरोप लगा रही है। अलग-अलग जगह पर हुई भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जब युवा मुख्यमंत्री से सवाल कर रहे हैं मुख्यमंत्री कुछ लोगों को सख्त अंदाज में डपट रहे हैं, इसे दिखा कर सांसद ने कहा कि इस तरह प्रदेश के बेटे बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

कांग्रेस को युवाओं की चिंता नहीं

सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस को युवाओं की कोई चिंता नहीं है। युवाओं से लोकलुभावन वादे कर उन्हें ठगने का काम किया गया । जैसे सब्जबाग दिखाए गए थे कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे। सरकार बनी तो बेरोजगारी भत्ता देने के नियम पर अनेक शर्तें लगा दी गई । वैसे तो 10 लाख युवाओं का 2500 के हिसाब से अब तक साल में 15 हजार करोड रुपए देना बनता है, मगर बजट में सिर्फ 250 करोड रुपए का प्रावधान करके युवाओं के साथ छल किया जा रहा है।

प्रदेश में 18 लाख बेरोजगारों का पंजीयन था । बावजूद इसके 0.1% बेरोजगारी दर बताकर सरकार ने युवाओं को गुमराह करने का काम किया। खुलासा हुआ जब 93 पदों की भर्ती चपरासी पद पर निकली और 2 लाख से ज्यादा लोग फॉर्म भरने पहुंच गए।

उमेश पटेल को बताया गायब

सांसद ने प्रदेश सरकार के मंत्री उमेश पटेल को गायब मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री विधानसभा में खुद कबूल चुके हैं कि आउटसोर्सिंग बंद नहीं की गई है , इस वादे में भी कांग्रेस ने युवाओं को चलने का काम किया है।

अपने बिगड़े युवाओं को ट्रेनिंग दे कांग्रेस

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि पिछले दिनों सामने आए कई आपराधिक मामलों में कांग्रेस के युवा नेता शामिल रहे हैं । कांग्रेस को चाहिए कि अपने इन बिगड़े हुए युवा नेताओं को ट्रेनिंग दे। यह कांग्रेसी युवा जमीन हड़पने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे मामलों में शामिल रहे हैं फिर चाहे शेरू असलम हो या अन्य नेता।

युवा जवाब देंगे

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार कांग्रेस ने किया युवाओं के साथ जो छल किया इसका जवाब आने वाले चुनाव में युवा कांग्रेस को देंगे। स्वेच्छाचारी , मुक्त बिहारी, खाई ठोकर, मैं और मेरा व्यक्ति केंद्रित विचार, भ्रष्ट परिवार तंत्र का छत्तीसगढ़ में डेरा है चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है। यह जो अंधकार है इसे छत्तीसगढ़ के युवा ही मिटा सकते हैं हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : BJP की महिला वोटरों को साधने बनाई रणनीति! महिला मोर्चा 90 विस सीटों पर मनाएगी तीज