रायपुर। आज राजधानी के रायपुर के इंडोर स्टेडियम में युवाओं से भेंट मुलाकात (Meeting Youth) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कर रहे हैं। जहां उन्होंने युवाओं के बेबाकी सवालाें के जवाब और उनके सुझाव सुना और समझा। उनके सुझाव के अनुरूप महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर युवाओं से भेंट मुलाकात को लेकर जानकारी दी थी।
जिसे लेकर छत्तीसगढ़ BJP ने अपने ट्विटर पर इसे सियासी रंग दे दिया है। लिहाजा, ट्विटर पर बीजेपी ने लिखा, स्क्रिप्ट मुलाकात में स्कूल कॉलेज के बच्चों को बुलाया गया और जो बच्चे आज सवाल पूछेंगे उनकी कल रिहर्शल करवाई गई है…। अपनी स्क्रिप्ट मुलाकात से इतर छत्तीसगढ़ के युवाओं के इन सवालों का जवाब दीजिए। CGPSC में हुये घोटाले की जांच कब होगी?। व्यापमं में अनियमितता करने वालों पर कब कारवाई होगी?। 4 सालों का बकाया बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा?।
स्क्रिप्ट मुलाकात में स्कूल कॉलेज के बच्चों को बुलाया गया और जो बच्चे आज सवाल पूछेंगे उनकी कल रिहर्शल करवाई गई है…
अपनी स्क्रिप्ट मुलाकात से इतर छत्तीसगढ़ के युवाओं के इन सवालों का जवाब दीजिए –
👉CGPSC में हुये घोटाले की जांच कब होगी?
👉व्यापमं में अनियमितता करने वालों पर… https://t.co/eZ3fYb2IF7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 23, 2023
यह भी पढ़ें : युवाओं से भेंट मुलाकात : छात्रा ‘समृद्धि शुक्ला’ की मांग पर ‘काका’ ने कर डाली बड़ी घोषणा…