रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव (Surguja division in-charge Sanjay Srivastava) ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सियासी नफा-नुकसान के लिहाज शामिल होने या न होने को लेकर कांग्रेस की दुविधा को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र बेनकाब हो गया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि देश में सभी नागरिक चाहते हैं कि अयोध्या में वे रामलला का दर्शन करें। देश के विपरीत, देश के विचारधारा के विपरीत जाकर कांग्रेस के नेता पित्रोदा और कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत तमाम लोगों ने इस पर प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करने राम मंदिर जाते हैं तो कांग्रेसियों को पेट में मरोड़ उठने लगाता है, राम मंदिर का निर्माण हो जाने के बावजूद कांग्रेस को तकलीफ है। श्रीवास्तव ने पूछा कि दरअसल कांग्रेस चाहती क्या है? इस देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम पहले भी कांग्रेस करती रही है। राम मंदिर निर्माण में तमाम प्रकार की जो बाधाएँ उत्पन्न की गईं।
भाजपा स्पष्ट मांग करती है कि आखिर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड है, यह साफ किया जाए। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि देश में रामलला का भव्य मंदिर बना है और कांग्रेस उससे दूरी बनाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस असमंजस की स्थिति में दिख रही है, यह कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य का विषय है।
यह भी पढ़ें : जब CM का बिरहाेर परिवार की बच्ची ने जीत लिया दिल