रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महामंत्री भरत लाल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा मातृ वंदन योजना पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मातृ शक्ति से जो वादा किया गया हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा क्योंकि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी है। BJP जो बोलती हैं उसे ज़रूर पूरा करती है कांग्रेस की तरह नहीं जो वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हाथों में गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ में महिलाओं से शराबबंदी करने का वादा किया था और सत्ता मिलते ही अपना वादा भूल गए और पांच साल सत्ता की मलाई खाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महिलाओं की चिंता हो रही हैं।
दरअसल महतारी वंदन योजना को मिल रहा रिस्पॉन्स को देखकर सारे कांग्रेसी नेताओं के सीने में सांप लोटने लग गया हैं और बौखलाहट वश अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। ये इनकी हताशा को स्पष्ट रूप से दर्शाया रहा है । महतारी वंदन योजना मात्र योजना नहीं है ये मोदी की गारंटी ।
छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है आगामी मार्च महीने से पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपए की सहायता राज्य सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी महामंत्री भरत लाल वर्मा ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि जिस प्रकार इंडी एलायंस के घटक दल एवम वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं कहीं ऐसा न हो देश की जनता बहुत जल्द ये कहने ना लगे कि एक थी कांग्रेस…..?
यह भी पढ़ें : Untold Story : मोदी की गारंटी-छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन’ का सूर्याेदय!