रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra of Bharatiya Janata Party) का रथ विजय संकल्प के साथ सोमवार को दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुआ। सोमवार सुबह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में परिवर्तन यात्रा रथ व अन्य प्रचार रथ को पूजा-अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस मौके पर कहा कि भाजपा पिछले सालभर से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों को टारगेट करके कार्य कर रही है। 12 सितंबर और 15 सितंबर से दो परिवर्तन यात्राएँ प्रदेश में निकाली जा रही हैं। 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से और 15 सितंबर से जशपुर से हमारी यह यात्रा जन जागरण के साथ-ही-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने के लिए, योजनाओं के लाभ लेने वाले लाभार्थियों के साथ सम्मेलन करने के लिए, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए यह विजय संकल्प की यात्रा है। निश्चित रूप से यह परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षण का केंद्र होंगे। दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुँचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है। ऱथ के दंतेवाड़ा प्रस्थान के अवसर पर कांकेर प्रभारी यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : BJP का दावा : बस्तर से लेकर ‘सरगुजा’ तक परिवर्तन की लहर खिलायेगी कमल!