रायपुर। वर्तमान में मानसून और त्योहारी सीजन में राजधानी की सड़कों की मरम्मत नहीं होेने पर बीजेपी ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। BJP के पार्षद नगर निगम से सीएम हाउस तक पैदल मार्च (March on foot to CM House) निकाले थे। इन्हें रोकने के लिए ओसीएम चौक पर बैरेकेटिंग लगाई गई थी। जैसे ही पैदल मार्च पहुंचा तो वहां बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए। वहीं वे धरने पर बैठ गए। इस दौरान महिला पार्षदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और झड़प हुई। करीब एक घंटे तक वहां मौके पर हंगामा चलता रहा।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन को हिंदुओं की आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी पार्षद शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने जान बूझकर CM हाउस जाने से रोक दिया। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।
भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शहर में 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था और अंडरग्राउंड केबल के कार्य के कारण शहर में गड्ढे हैं। इन सभी बातों से भाजपा पार्षदों को पहले ही अवगत कराया गया है। शहर में विकास कार्य होंगे तो थोड़ी परेशानी आएगी ही। जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए काम हो रहे हैं। जल्द ही शहर की सड़कों में सुधार देखने को मिलेगा।
नगर निगम कमिश्नर ने महिला थाने से कालीबाड़ी चौक, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से लाखे नगर-आमापारा चौक, शारदा चौक से तात्यापारा, मालवीय रोड से सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार की रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों में तत्काल गड्ढों में पैच वर्क करवाने को कहा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के ‘रणनीतिकारों’ की चुनावी चक्रव्यूह! ‘कुमारी सैलजा-भूपेश-दीपक बैज’ की गहन मंत्रणा