कांग्रेसी ‘महिला’ विधायक को BJP के ‘पूर्व मंत्री’ ने दी गाली!, मचा सियासी बवाल

By : madhukar dubey, Last Updated : January 13, 2023 | 6:26 pm

छत्तीसगढ़। वैसे राजनीति में अब शुचिता शब्दकोश गायब हो गए हैं। नेता, कब किसे क्या कह दें, कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। जबकि बीते कई दशक पूर्व राजनीति में आलोचनाओं की अपनी मर्यादाएं खुद राजनीतिज्ञ तय करते थे। लेकिन आज हालात कहीं अलग हो गए हैं। ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जनसमस्याओं को सुनते-सुनते कोरिया जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और (Sports Minister Bhaiyalal Rajwade) पूर्व श्रम और खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े ने बैकुंठपुर महिला विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने महिला विधायक अंबिका सिंहदेव (Ambika Singhdev) को लेकर अपशब्द बोले हैं और गाली का इस्तेमाल किया है। अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर महिला विधायक के समर्थकों में आक्रोश है। विधायक समर्थकों ने भैयालाल रजवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की

पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े द्वारा संसदीय सचिव और विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार रात सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो फुटेज सौंपा है।

बता दें, गुरुवार को भैयालाल राजवाड़े ने अन्य भाजपा नेताओं, सरपंच, नगरीय निकाय नेताओं और ठेकेदारों के साथ बैकुंठपुर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीईओ ने जरूरी फाइलों को लटकाकर विकास कार्यों को रोक रखा है। विनय कश्यप को नहीं हटाने पर भाजपाईयों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Gali Rajvade

बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

अपने बयान से पलटे पूर्व मंत्री राजवाड़े

भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भैयालाल रजवाड़े ने कहा कि मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है, न ही मैंने कोई गाली जैसा शब्द बोला है, इनकी जिला पंचायत में बुरी तरह से हार हुई है। इसलिए मेरे ऊपर मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। जबकि वीडियो में साफ वो अपशब्द कहते दिख रहे हैं।