सभी 10 नगर निगम में BJP की ऐतिहासिक…’मीनल चौबे’ ने एक लाख 38 हजार वोटों से जीतीं,… कांग्रेस का सूपड़ा साफ…VIDEO

  • Written By:
  • Updated On - February 15, 2025 / 03:06 PM IST

रायपुर। भाजपा ने सभी 10 नगर निगम में कब्जा जमाकर सभी को चौंका दिया है। साथ ही राजनीतिक विश्लेक और एग्जिट पोल से भी कई गुना आगे जाते हुए भाजपा ने सभी नगर निगम की सीटों पर कब्जा कर लिया। इधर कांग्रेस की लुटिया ही डूब गई, क्योंकि जनता के द्वारा महापौर और अध्यक्षों के साथ नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया है। रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। बीजेपी मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे से 1 लाख 38 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं।

इसके अलावा, करीब 60 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं। वहीं कांग्रेस से एजाज ढेबर की पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं।

  • मीनल चौबे 1 लाख 38 हजार से ज्यादा वोट से आगे
  • अब तक कुल वोटों की गिनती: 4 लाख 66 हजार से ज्यादा
  • मीनल चौबे (भाजपा) को वोट- 2 लाख 88 हजार से ज्यादा
  • दीप्ति दुबे (कांग्रेस): 1 लाख 49 हजार वोट
  • बढ़त: 1 लाख 38 हजार से ज्यादा (भाजपा)

एजाज ढेबर की हार के बाद गिदवानी और बीजेपी समर्थक थिरके

  • एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर की जीत
  • मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर 2562 वोट से जीत गई हैं।
  • रायपुर के वार्डों में कांग्रेस का खाता खुला
  • शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड से कांग्रेस के शेख मुशीर जीते
  • 2 और वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
  • दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से बीजेपी के आशु चंद्रवंशी
  • महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड से अंबर अग्रवाल जीते
  • लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से बीजेपी की जीत
  • लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से भाजपा के सचिन मेघानी 1700 वोटों से विजयी
  • वार्ड-26 दानवीर भामाशाह वार्ड से भाजपा की जीत
  • वार्ड-26 दानवीर भामाशाह वार्ड से भाजपा की रामहीन कुर्रे 1300 वोटों से जीतीं
  • रायपुर जिले की नगर पंचायतों का रिजल्ट
  • इन नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
  • माना में बीजेपी का अध्यक्ष
  • आरंग में भी बीजेपी का कब्जा
  • गोबरा-नवापारा में बीजेपी
  • चंदखुरी में बीजेपी की जीत
  • कुरा में बीजेपी की जीत
  • खरोरा में बीजेपी की जीत
  • तिल्दा में बीजेपी की जीत
  • समोदा में बीजेपी की जीत
  • इन नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
  • अभनपुर में कांग्रेस का अध्यक्ष
  • मंदिर हसौद में कांग्रेस का कब्जा

यह भी पढ़ें : 10 नगर निगम में BJP क्लीन स्वीप की ओर बढ़ी…दो में जीत, जनता के सीधे चुनाव में ‘कांग्रेस’ जमींदोज, अभी तक ये जीते…मीनल 45 हजार वोट से आगे