BJP का जांच दल ‘पहाड़ी कोरवा परिवार’ के बारे में ली जानकारी
By : hashtagu, Last Updated : April 8, 2023 | 8:20 pm
बता दें कि 6 दिन पहले जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली थी। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार झुमराडुमर गांव की थी। जिसके बाद बीजेपी ने 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। मामले की जांच कर प्रदेश भाजपा की जांच टीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी लगातार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि राशन, सड़क, पानी, जाति निवास प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ी कोरवा परिवार ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। परिवार भूख और गरीबी से परेशान था। बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया।