केदार ने ‘सामूहिक’ आत्महत्या पर ‘गृहमंत्री’ को कोसा!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 23, 2023 | 3:37 pm

रायपुर। खरोरा में सामूहिक आत्महत्या (mass suicide in kharora) मामले में सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी पार्टी सत्ता पार्टी के ऊपर हमलावर हो गई है। इसी बीच पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने भूपेश सरकार के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा है कि प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता नहीं जानती है कि गृह मंत्री कौन है। सरकार हाथ बांधकर बैठी हुई है। सामूहिक हत्या और आत्महत्या की घटनाएं प्रदेश में बढ़ती जा रही है।

हेट स्पीच में हुए बीजेपी नेताओं पर एफआईआर के ऊपर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि सबसे पहले हेट स्पीच पर सीएम को अपने पिता पर एफआईआर करनी चाहिए, कवासी लखमा और बृहस्पति सिंह पर एफआईआर करनी चाहिए। हिंसक घटना को अंजाम देते हैं, और क्षेत्र के मंत्री एक भी जवाब नहीं देते। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे पर केदार कश्यप का बयान ने कहा कि 24 से 30 अप्रैल तक रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के विभिन्न बैठक में सम्मिलित होंगे। सभी बूथों की समीक्षा भी जाएगी। बस्तर संभाग में धूमधाम से ओम माथुर का स्वागत करेंगे।